Hot Posts

6/recent/ticker-posts

#सरकारी पैसे की बंदरबांट और श्रेय लेने की #राजनीति कर रहे हैं #रुद्रपुर के नेता । #शहर का #विकास है। " निल बटे सन्नाटा"

 रुद्रपुर -        जिला उधम सिंह नगर में #तराई का मुख्यालय रुद्रपुर पुरानी समय से ही अपनी एक अहम भूमिका बनाए हुए हैं। राजा रुद्र का बसाया हुआ शहर कई माईनों में अहम है  ।लेकिन आधुनिक समय में वक्त की रफ्तार के साथ-साथ शहर की रफ्तार भी बड़ी है। जिसमें अगर हम बात करें जब से #औद्योगिक क्रांति विकसित हुई है। तब से शहर का तथाकथित विकास तो हुआ है। सही मायने में शहर #विकास से बहुत दूर है। 

आपको बता दें चार बार #मंत्री और #विधायक रहे #तिलक राज #बेहड ने बहुत सारी सौगातें 



शहर को दी ।जिसमें एक बड़ी #सौगात #मेडिकल #कॉलेज की भी है, जो आज तक अधूरी है ,वही राजनीति में विकास की बात करने वाले पूर्व विधायक राजकुमार #ठुकराल दो नगर पालिका के अध्यक्ष के साथ-साथ दो बार विधायक भी रहे, अगर


 विकास के कारनामें की बात करें तो "निल बटे सन्नाटा" ही नजर आएगा, क्योंकि कोई बड़ा #प्रोजेक्ट उनके कार्यकाल में शहर को नहीं मिला । वही हम बात पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष #मीना शर्मा 

की करें और वर्तमान विधायक श्री #शिव अरोड़ा की करें,


 तो उनके कार्यकाल में भी कोई बड़ी उपलब्धि अभी तक शहर को हासिल नहीं हुई है सिर्फ नगरपालिका नगर निगम में आने वाले बजट के साथ विधायक निधि का बंदर वाट ही नजर आता है और सांसद निधि की तो हम बात ना करें तो अच्छा रहेगा क्योंकि सांसद निधि का पैसा पूरा कभी भी खर्च ही नहीं हो पता है और ही आलम विधायक निधि का भी ही रहता है तो ऐसे में सिर्फ यह नेता राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए एक दूसरे पर सिर्फ आप और प्रत्यारोप लगाते दिखाई देते हैं, श्रेय लेने की राजनीति में एक दूसरे के कामों में अड़चन डालते रहते हैं , सिर्फ कुर्सी पाने की चाहत बने रहते हैं ।ऐसे में रुद्रपुर की जनता को समझना बहुत जरूरी है कि कौन जनप्रतिनिधि जनता के लिए काम कर रहा है और कौन जनता को लूटने का काम कर रहा है सिडकुल ,प्रशासनिक कार्यालय के साथ ठेकेदारी आदि में वसूली और कमीशन का खेल कौन करता है, यह किसी से छुपा नहीं है । ऐसे में रुद्रपुर की जनता को यह सोचना पड़ेगा कि वह अपने विकास के किस्मत की बागडोर किसके हाथों में देना चाहते हैं या फिर इसी तरीके से वह इन नेताओं के हाथ ठगे जाते रहेंगे यह  आप में बड़े सवाल है। जो हमेशा से ही बरकरार रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments