Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किच्छा में आई जी जेल ने जेल भूमि के लिए किया जगह मुआयना, पूर्व में बन रही जेल का काम प्रशासन ने रुकवाया

 रुद्रपुर/किच्छा। तहसील क्षेत्र के ग्राम  धाधा फार्म में सरकार द्वारा जेल की भूमि के चयन को लेकर आई जी जेल विमला गुंज्याल ने सरकारी भूमि का मुयाना किया । आप को बता दे कि किच्छा के ग्राम प्राग फार्म में जेल का निर्माण किया जा रहा था कि किन्ही कारणों के चलते जेल का निर्माण कार्य रोक दिया गया  किच्छा के रजपुरा गांव में 40 एकड़ जमीन पर 2580 कैदियों के लिए बन रही हाईटेक जेल का निर्माण शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने रुकवा दिया है। जेल का निर्माण आधा हो चुका है और अब तक इस पर 29 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। अधिकारिक रूप से निर्माण कार्य रोके जाने की वजह साफ नहीं हो सकी है। 

सरकार द्वारा अन्य स्थान पर जेल बनाने का प्रस्ताव रखा है। आज आई जी जेल विमला गुंज्याल ने किच्छा के धाधा फार्म में सरकारी भूमि का मुयाना किया है। इस मौके पर एडीएम अशोक कुमार जोशी, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा , प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा , अशोक कुमार, पटवारी राजकुमार थे।

Post a Comment

0 Comments