Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने ठेकेदार से मिलकर लगाया सरकार को चूना, प्रशासन बेखबर बहेड़ी

उत्तम नगर ( बहेड़ी )के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन की बीती 26 दिसंबर को नीलामी विद्यालय परिसर में कराई गई। नीलामी के दौरान ठेकेदारों द्वारा एक लाख अस्सी हज़ार रुपए की उच्चतम बोली लगाई गई। जो विद्यालय के रजिस्टर में बोली दाताओं की बोली अंकित है। इस सब के बावजूद प्रधानाध्यापक श्री राणा एवं शिक्षा मित्र हरपाल ने उच्चतम बोलीदाता ठेकेदार से मिलकर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाते हुए कूट रचित तरीके से एक लाख सडसठ हजार रुपए (167000) उच्चतम बोली दिखाते हुए 40% अग्रिम जमानत राशि 16800 रूपए  उच्चतम बोली दाता ठेकेदार से जमा करते हुए ठेकेदार से मिलीभगत करके सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई है। बाकी धनराशि की उच्चतम बोलीदाता ठेकेदार से मिलकर धनराशि की बंदरबांट कर ली गई

कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय उत्तम नगर के प्रधानाध्यापक श्री राणा एवं शिक्षा मित्र हरपाल द्वारा कूट रचित तरीके से सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाने वाले की कारगुजारी से प्रशासन बेखबर है। क्षेत्रीय लोगों की जानकारी में प्रकरण आने पर लोगों ने जिला प्रशासन से  प्रधानाध्यापक श्री राणा एवं शिक्षा मित्र हरपाल के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए नीलामी निरस्त करने की मांग की है।

फोटो केसीएचपी पी0 01 बहेड़ी सरकारी रजिस्टर में दर्ज बोली लगाने वाले ठेकेदारों की बोली का प्रमाण।

Post a Comment

0 Comments