Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिडकुल के मजदूर नेता के प्रति पंतनगर पुलिस का दोहरा चरित्र आया सामने, अपराधियों पर मेहरबान।

 रुद्रपुर- सिडकुल पंतनगर में आपराधिक घटनाएं होना आम बात हैं । महिला शोषण को लेकर आए दिन सिडकुल में खबरें आती रहती हैं । कई महिलाओं और पुरुषों की हत्याओं के बाद शब सिडकुल क्षेत्र में मिले हैं और तो और कई महिला कर्मियों के तो बलात्कार के भी मामले सामने आए हैं ।  बहुत सारे ऐसे मामले हैं जो अभी भी पूरी तरीके से बाहर नहीं आए हैं या फिर दवा दिए गए हैं दर्जनों की संख्या में हर साल महिला उत्पीड़न के मामले सिडकुल पंतनगर में सामने आते हैं लेकिन वह दवा दिए जाते हैं। कंपनी के बड़े कर्मचारी  अपने रुतबे के चलते मामले कंपनी के अंदर ही दवा देते है। खाकी और सफेदपोशों से साठगांठ और पैसे के रुतबे से श्रमिक पर जुलम और शोषण की इंतहा ऐसी गुजरती है हार्ट अटैक, डिप्रेशन, ब्रेन हैमरेज से महीने भर में किसी न किसी की मौत की खबर आ ही जाती है। साथ ही हाल ही में सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी का मामला सामने आया था जिसमें महिलाएं, अगर रात में ड्यूटी नहीं करती थी तो उन्हें दिन में भी ठेकेदार के द्वारा ड्यूटी नहीं दे जाती थी साथ ही साथ अन्य गंभीर आरोप भी ठेकेदारों पर महिला श्रमिकों ने लगाए थे।  जिसको लेकर ब्रिटानिया के श्रमिकों ने 5 दिन तक दिन रात कंपनी गेट पर धरना किया। तब जाकर कहीं कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों को कुछ राहत दी लेकिन तनख्वा की बढ़ोतरी व अन्य मामले अभी भी कंपनी में बरकरार है ऐसे में सूत्रों के हवाले से यह खबर है कि जानबूझकर महिला श्रमिकों को रात में ड्यूटी दी जाती है या फिर उन्हें कम ड्यूटी दी-जाती हैं जिससे तंग और परेशान हो कर महिलाएं शोषण की शिकार हो जाती है। और यह शोषण सिडकुल की कंपनियों के बड़े अधिकारियों, ठेकेदारों और सुपरवाइजर के द्वारा किया जाता है। 


यह सब खाकी और सफेदपोशों से अच्छी सांठ गांठ रख संगीन अपराध श्रमिक असंतोष की तरफ सिडकुल को धकेल रहा है।  हाल ही में इंट्रार्क मजदूर यूनियन के महामंत्री सौरभ पटेल की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है । मामला 2018 से चल रहा है और मामला मामूली धारा में है लेकिन अचानक से इस तरह एक रात थाने में बैठा रखना।  श्रमिक नेताओं के मनोबल को गिराना और अन्याय की तरफ इशारा करता है। जो ऐसे में सिर्फ एक श्रमिक नेता पर एक तरफा कारवाई करना पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा करता है । क्योंकि कंपनी प्रबंधन पर भी कई मामले चल रहे हैं और कई मामलों में कंपनी प्रबंधन कोर्ट और कानून को को दरकिनार कर रहा है। इस पूरें मामले में इंटर रॉक मजदूर संगठन ने क्या कुछ जारी किया है । 

Post a Comment

0 Comments