Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किच्छा चीनी मिल के पि राई सत्र को शुरू करने के लिए किसानों का प्रदर्शन

 रुद्रपुर/किच्छा -  किच्छा चीनी मिल शुरू कराये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के  सैकड़ों गन्ना किसानों ने चीनी मिल के प्रशासनिक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए चीनी मिल जल्द से जल्द चालू किए जाने की मांग की। इस अवसर पर  डॉ गणेश उपाध्याय प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस के नेतृत्व मे संजीव कुमार सिंह सचिव उत्तराखंड कांग्रेस , सुरेश पपनेजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस, बलदेव सिंह ,बलवंत सिंह ,दिलीप बिस्ट ,संतोख सिंह, ताहिर मलिक, फारूक, महिपाल सिंह बोरा, प्रभु जोशी, विनोद जोशी, सहित दर्जनों किसानों न किसान किच्छा चीनी मिल के प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन कर गन्ना मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर देकर बैठ गए, धरना दे रहे किसानों का आरोप था कि जिले की सभी चीनी मिल सुचारू रूप से शुरू हो गई हैं परंतु  किच्छा चीनी मिल प्रशासन की लापरवाही के कारण गेहूं की बुआई नहीं हो सकी है।


 गन्ना किसानों का गन्ना खेतों में पड़ा सूख रहा है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।। किसानों का कहना था ,कि चीनी मिल प्रशासन की लापरवाही के कारण क्षेत्र में हजारों एकड़ गेहूं की बुवाई होने से रह गई है। वही चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने किसानों को आश्वासन दिया कि आगामी 6 दिसंबर को चीनी मिल सुचारू रूप से चालू हो जाएगी। 

इस पर किसानों ने कहा कि यदि 8 दिसंबर को चीनी मिल शुरू नहीं हुई तो गन्ना किसान 9 दिसंबर से बोरिया बिस्तर लेकर चीनी मिल के प्रशासनिक कार्यालय आगे धरने पर बैठ जाएंगे।जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।                  


वही दो दिन पहले किच्छा तहसील के ग्राम सूर्यनगर में पहुंचे गन्ना मंत्री ने कहा कि  जल्द चालू हो जायेगी किच्छा की शुगर मिल              । लेकिन अभी तक चीनी मिल शुरू नहीं हो पाई है

Post a Comment

0 Comments